फेसबुक पर अपना डेटा सुरक्षित करें

- Advertisement -

अब ये बात बहुत लोगों तक पहुँच चुकी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. आपके डेटा और आपके सभी व्यग्तिगत जानकारी दुसरे लोग बिना आपकी अनुमति के आराम से इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल के दिनों में फेसबुक ऐसे ही एक विवाद में घिरा हुआ है. फेसबुक वैसे तो कई बार विवादों में रहा है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही गंभीर हालात हैं.

फेसबुक से बड़े संख्या में डेटा ब्रीच की ख़बरें आई हैं. दो कंपनी ख़ास कर के इस खबर से जुड़ी है, एक है डेटा अनाल्य्टिक फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) जिसपर ये आरोप लगा है कि वो अपनी एक सहयोगी कंपनी Strategic Communication Laboratories के साथ मिल कर करीब 50 मिलियन फेसबुक यूजर के पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल किया है. कुछ दिन पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका के ही एक विस्सलब्लोअर ने ये जानकरी दी थी कि इस कंपनी ने करीब एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर के बहुत बड़े तादाद में फेसबुक प्रोफाइल से डेटा हासिल की है और उन्हें इस्तेमाल किया है. ये सब डेटा का इस्तेमाल राजनेताओं के लिए किया गया है और उनके इलेक्शन कैंपेन में किया गया है.

वैसे तो फेसबुक ने इन दोनों कंपनियों को तुरंत ही अपने से अलग कर दिया है लेकिन बहुत से लोगों में फेसबुक को लेकर एक डर बैठ गया है. कुछ बड़े टेक्निकल जानकार ने तो यहाँ तक कह दिया है कि फेसबुक को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए अपने मोबाइल से. हालाँकि इस विषय में इतना डरने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है. आप ये तय कर सकते हैं कौन आपके किस डेटा को कहाँ और कितना इस्तेमाल कर सकता है. बहुत से फेसबुक के यूजर इस मामले में ज्यादा जानकरी नहीं रखते हैं. उन्होंने असल में इस विषय पर सोचा ही नहीं है.

लेकिन अगर आप फेसबुक का अच्छा इस्तेमाल करते हैं तो अपने प्राइवेसी का भी ख्याल रखिये. कुछ स्टेप्स हैं जिसके जरिये आप अपनी प्राइवेसी को एक बार रिव्यु कर सकते हैं.

१. लोकेशन सर्विस 

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

आपको ये बताने की जरूरत नहीं आप कहाँ किस वक़्त जा रहे हैं. अपने मोबाइल में सेटिंग्स में जाकर आप लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ कर सकते हैं.

2.आप कितने एप इस्तेमाल कर रहे हैं इसकी भी जानकारी रखिये. 
फेसबुक पर सेटिंग्स में जाकर एप्प के आप्शन को क्लिक कीजिये और वहाँ आप पायेंगे वो सभी एप्प जिसे आपने कभी परमिट किया था, लेकिन अगर आपको उनका इस्तेमाल नहीं है तो अपने फेसबुक से उन एप्प को तुरंत हटा दे. आप ये भी देख सकते हैं कि कौन कौन से एप्प आपके फेसबुक के अकाउंट से जुड़े हैं.

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

3. थर्ड पार्टी एप को कण्ट्रोल कीजिये 
एप्प सेक्शन में ही, एक और आप्शन आता है, “Apps, Websites and Plug-ins”. इस आप्शन को अगर आप डिसएबल कर देते हैं तो कोई भी थर्ड पार्टी एप्प जो आपका लॉग इन या किसी प्रकार का इनफार्मेशन रख रहा है, ऊपर तुरंत प्रतिबन्ध लग जाएगा

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook
फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

4. कौन से एप्प आपका क्या डेटा इस्तेमाल करेंगे इसकी भी जानकारी रखिये 

कई बार ऐसा होता है कि किसी भी एप्प को परमिशन देते समय हम ध्यान नहीं रखते कि वो हमारे कितने पर्सनल डेटा को इस्तेमाल कर रहा है. “Apps others use” वाले सेक्शन में जाकर आप वो सभी पर्सनल डेटा को सेलेक्ट या अनसेलेक्टकर सकते हैं जिसका इस्तेमाल कोई एप्प कर सकते  हैं.

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

5.टाइमलाइन और टैगिंग आप्शन को रिव्यु कीजिये 

सेटिंग्स के अन्दर ही आपको टाइमलाइन और टैगिंग के आप्शन मिलेंगे. ये अच्छा होता है अगर आप सिर्फ अपने दोस्तों को ही अपने टाइमलाइन पर पोस्ट करने का आप्शन रखें और अपने टैग रिव्यु को भी ऑन कर दे.

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

6. फेसिअल रेकग्निशन को टर्न ऑफ कर दे 

अगर आप नहीं चाहते कि फेसबुक आपके चेहरे को इस्तेमाल कर के कोई डेटा क्रिएट करे तो आप इस आप्शन को ऑफ कर दे.

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

7. अपने एड प्रेफरन्स को रिव्यु करें 


आप फेसबुक पर कौन से विज्ञापन देख सकते हैं आप इसे रिव्यु कर सकते हैं. सेटिंग्स में ही एड्स आप्शन में जाएँ और वहाँ अपने एड प्रेफरन्स को अपडेट कर दे.

फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे करे | How to protect personal information on Facebook

इतने आप्शन को रिव्यु कर के आप बहुत हद तक फेसबुक पर अपना पर्सनल डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.

Meri Baatein
Meri Baateinhttps://meribaatein.in
Meribatein is a personal blog. Read nostalgic stories and memoir of 90's decade. Articles, stories, Book Review and Cinema Reviews and Cinema Facts.
  1. संक्षेप में बहुत अच्छी जानकारी दे दिया है तुमने…

  2. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन जल बिना जीवन नहीं : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है…. आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी….. आभार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

Get in Touch

21,985FansLike
3,912FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe