विघ्न व्यवधानों के बीच मुस्कुराता, हिलता डुलता सा त्योहारों का मौसम

- Advertisement -

पर्व त्यौहार तो इस साल क्या मानेंगे, कितनों के घरों से ख़राब ख़बरें मिल रही हैं. इस साल मेरा घर भी इस बुरे ख़बरों के साया से बच न सका और एक महीने के ही अन्दर परिवार में दो लोगों के सदा के लिए चले जाने की खबर ने सबको मायूस कर दिया. 

Nikky

सोचा तो था कि इस साल पर्व त्यौहार अच्छे से मनाया जाएगा लेकिन ऐसा हो जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था. बहुत से मायूसी और दुःख के बीच इस साल का त्योहारों का समय बीता. बस रस्म हो जाने भर ही पर्व की रौनक रही इस साल.
बड़ा ही अजीब साल है ये. न जाने कितनों घरों पर इस साल ने और इस कोरोना ने कहर बरपाया है. लोग अब धीरे धीरे सामान्य ज़िन्दगी की तरफ बढ़ रहे हैं. 

त्योहारों में देखा कि बाज़ार वगैरह अब नार्मल होते जा रहा है. बहुत से लोगों ने दिवाली और छठ को बड़े ग्रैंड तरीके से मनाया.. और क्यों नहीं? मनाना भी चाहिए. अगर आप इस वबा से बचकर निकले हुए हैं और लॉकडाउन के कष्ट से उबरे हैं तो सेलिब्रेट करना ही चाहिए, लेकिन इस सेलिब्रेशन में सोशल प्रोटोकॉल का ध्यान रखना भी जरूरी है.

papa mummy

इस त्यौहार के मौसम में वैसे तो हमारे यहाँ बस खाना पूर्ति ही हुई लेकिन फिर भी कुछ तस्वीरें इस त्यौहार की यादगार निकल आई हैं. उन्ही में से एक तस्वीर है ये – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts